Thursday, April 3, 2025
HomeहरियाणाAccident in Yamuna Nagar : लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने युवक को...

Accident in Yamuna Nagar : लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने युवक को कुचला, मौत

यमुनानगर। बूडिया चौक के पास सड़क पार कर रहे युवक को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर कालोनी निवासी कौशल ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसका बड़ा भाई 24 वर्षीय ललित भी मजदूरी करता था। मंगलवार सुबह वह दोनों काम के लिए निकले थे। जब बूडिया चौक पर पहुंचे तो उसका भाई ललित शांति धर्म कांटा के पास सड़क पार करने लगा। तभी बूडिया चौक की ओर से लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए चालक ने लापरवाही से चलाते हुए ललित को सीधी टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular