Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हादसा : खड़े ट्रक में टकराया टाटा मिनी ट्रक, ड्राइवर...

रोहतक में हादसा : खड़े ट्रक में टकराया टाटा मिनी ट्रक, ड्राइवर की मौत

रोहतक में सिरसा-दिल्ली हाईवे पर खरकड़ा बाईपास के नजदीक जय जवान जय किसान ढाबे के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर ट्रक में टाटा का मिनी ट्रक टकरा गया। जिससे टाटा गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी, गुरुवार सुबह, सिरसा- दिल्ली हाईवे पर खरकड़ा बाईपास के नजदीक जय जवान जय किसान ढाबे के पास ट्रक खड़ा था। सिरसा जिले के  रसूलपुर निवासी छज्जू राम टाटा का मिनी ट्रक लेकर आया और खड़े ट्रक से टकरा गया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मिनी ट्रक के घायल चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और खड़े ट्रक सें भिड़ंत हो गई। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular