Sunday, February 2, 2025
HomeहरियाणारोहतकAccident In Rohtak : रोहतक में कार की टक्कर से बाइक सवार...

Accident In Rohtak : रोहतक में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मकड़ौली टोल के पास हुआ हादसा

Accident In Rohtak : रोहतक जिले के मकड़ौली टोल के पास तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, संजय नगर निवासी रमन किसी काम से अंबाला जा रहा था। जैसे उसने मकड़ौली टोल पार किया तो पीछे से तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के चचेरे भाई आशीष अनेजा ने सदर थाना शिकायत को दी शिकायत में बताया कि रमन शनिवार देर रात बाइक पर अंबाला जा रहा था और वह उसके साथ स्कूटर पर गोहाना किसी काम से गया था। तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं हादसे के बारे में सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular