रोहतक के लाखनमाजरा में सोमवार सुबह 2 प्राइवेट स्कूल बसों में टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 6 बच्चों को चोट लगी है। एक्सीडेंट से बच्चों में डर का माहौल बन गया और चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए पीजीआई पहुंचाया। फिलहाल पुलिस हादसे के जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक प्राइवेट स्कूल की बस अपने स्कूल में बच्चों को लेकर शाहपुर स्कूल की तरफ जा रही थी। तभी लाखनमाजरा बाईपास पर दूसरे स्कूल की बस निकली। इसी दौरान दोनों बसों की टक्कर हो गई। जिसके बाद एक बस पलट गई। आमने-सामने भिड़ंत होने से करीब 6 बच्चों को चोटें आई हैं और दोनों बसों के ड्राइवर भी घायल हाे गए हैं।
वहीं सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बच्चों को पीजीआई पहुंचाया गया। बताया जा रहा है बस चालकों की लापरवाही से दुर्घटना हुई है। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लाखनमाजरा थाने के एसएचओ समरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

