हिसार जिले के गांव राजली के पास रोडवेज की बस पलट गई। जिसमे पॉलिटेक्नीक कॉलेज के छात्र की मौत हो गई। वहीं बस में सवार चार लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस रोड का निर्माण कुछ समय पहले ही हुआ था। जिसके चलते सड़क किनारे मिट्टी डाली गई थी। गीली मिट्टी के कारण बस पलट गई। मृतक छात्र की पहचान गांव राजली निवासी खुर्शीद मोहम्मद के रूप हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।