Wednesday, February 19, 2025
Homeदेशनई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर CM नायब सैनी बाेले- मेरी संवेदनाएं...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर CM नायब सैनी बाेले- मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं….

Haryana News : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हुए दर्दनाक हादसे पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी और दुख जताया है। हादसे में अब तक 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने ट्वीट करते हुए लिखा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

 दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- खबर अत्यंत दुखद

वहीं हादसे पर रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुख जताते हुए कहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ प्रयागराज के लिये यात्रा करने वाले कई श्रद्धालुओं की भगदड़ के चलते जान जाने और कई के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ और घायलों के जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular