Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणाएसीबी की टीम ने बागवानी अधिकारी, निजी व्यक्ति और ड्राइवर को 5...

एसीबी की टीम ने बागवानी अधिकारी, निजी व्यक्ति और ड्राइवर को 5 लाख की रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को जींद में बागवानी अधिकारी विजय पन्नू, निजी व्यक्ति कुलवंत तथा ड्राइवर पवन को 5 लाख रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियो द्वारा शिकायतकर्ता से यह रिश्वत राज्य सरकार द्वारा पोली हाउस लगाने को लेकर दी जाने वाली सब्सिडी उपलब्ध करवाने के बदले में ली जा रही थी।

बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत पोली हाउस इंस्टाल करवाया था। यह योजना बागवानी विभाग द्वारा संचालित की जाती है जिसके तहत पोली हाउस लगाने पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जिला बागवानी अधिकारी विजय पन्नू द्वारा सब्सिडी उपलब्ध करवाने के बदले में उससे 5 लाख की रिश्वत की मांग की जा रही है। एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी निजी व्यक्ति कुलवंत तथा ड्राइवर पवन को रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बाद में करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular