Wednesday, December 17, 2025
Homeदेशएसी स्लीपर बस में आग से जान गंवाने वालों के आश्रितों को...

एसी स्लीपर बस में आग से जान गंवाने वालों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी, अब तक 22 यात्रियों की मौत

Rajasthan News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर से जोधपुर आ रही एसी स्लीपर बस में आग लगने से हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्हें पूरी मदद देने और घायलों के हरसंभव उपचार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिन परिवारों में 3 या अधिक लोगों की मृत्यु इस दुर्घटना में हुई है, उन परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। गम्भीर घायलों को 2-2 लाख रुपये एवं अन्य घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।  शर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता देते हुए यह स्वीकृति प्रदान की है।

बता दें कि जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार को एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई । बस में 57 यात्री सवार थे। हादसे में अब तक 22 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल है।

RELATED NEWS

Most Popular