Thursday, September 19, 2024
Homeदिल्लीहरियाणा पुलिस भर्ती की पीएमटी परीक्षा में गैरहाजिर उम्मीदवारों को दिया जाएगा...

हरियाणा पुलिस भर्ती की पीएमटी परीक्षा में गैरहाजिर उम्मीदवारों को दिया जाएगा एक और मौका 

हरियाणा पुलिस में 5000 पुरुष सिपाही सामान्य ड्यूटी तथा 1000 महिला सिपाहियों की प्रथम व द्वितीय चरण की पीएमटी परीक्षा रविवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में समाप्त हो गई। आयोग ने निर्णय लिया है कि किन्हीं कारणों के कारण जो उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा।

HSSC आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि 16 जुलाई से पीएमटी परीक्षा का आयोजन किया गया था, प्रारंभिक समय में 2000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। पिछले तीन दिन तक चली महिला सिपाहियों की पीएमटी का आज अंतिम दिन था।उन्होंने बताया कि पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में पीएमटी परीक्षा देने के लिए प्रदेश के भारी संख्या में महिला व पुरुष आए, जिससे पता चलता है कि हरियाणा पुलिस में सेवा देने के लिए वे उत्साहित नजर आए।

आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी की परीक्षा में गैरहाजिर उम्मीदवारों को परीक्षा देने का एक और अवसर दिया जाएगा, जिसके आयोजन के सूचना शीघ्र ही वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोग का उद्देश्य है कि हर उम्मीदवार को परीक्षा के लिए सुविधा उपलब्ध करना कराना है, जिसमें आयोग सफल भी हुआ है।

बता दें कि पीएमटी परीक्षा के दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने स्वयं प्रबंधों का जायजा लिया और कुशलतापूर्वक परीक्षा को संपन्न भी कराया है। भिवानी जिले के लोहानी गांव की दीपिका, कैथल की शिवानी, चरखी-दादरी की निकिता और नारनौल की अंकिता ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा के लिए बेहतरीन प्रबंध किए गए थे। उन्हें किसी भी तरह की असुविधा नहीं हुई है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular