इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह दिल को झकझोर देने वाला है। निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना न केवल कायरता का काम है अपितु इंसानियत के खिलाफ भी सीधी बगावत है।
इस आतंकी हमले में करनाल के रहने वाले नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी वीरगति को प्राप्त हो गए हमारी पूरी संवेदनाएँ शहीद विनय नरवाल के परिवार के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।