Rohtak News : रांची (झारखंड) के खेल गांव स्टेडियम में 06, 07 एवं 08 जनवरी 2025-26 को आयोजित DAV राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप में रोहतक के छात्र अभय गैहर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 लड़कों में (500 मीटर इनलाइन रेस) में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय, अपने जिले व हरियाणा का नाम रोशन किया।
कक्षा 8वीं के छात्र अभय गैहर पिछले लगभग तीन वर्षों से दिल्ली रोड स्थित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, में कोच संदीप कुमार के मार्गदर्शन में स्केटिंग का नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है, इस उपलब्धि पर खेल प्रशिक्षकों व अभिभावकों ने खुशी जाहिर की।

कोच संदीप कुमार ने बताया कि भविष्य में भी अभय राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के साथ, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोहतक, हरियाणा व देश का नाम रोशन करेगा।

