Tuesday, January 13, 2026
HomeहरियाणाAAP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा बोले- करनाल-हिसार की वारदातों ने खोली...

AAP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा बोले- करनाल-हिसार की वारदातों ने खोली हरियाणा की कानून-व्यवस्था की पोल

Haryana : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि करनाल और हिसार की ताजा घटनाएं हरियाणा में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था की भयावह तस्वीर पेश करती हैं। हिसार के नंगथला तहाला गांव में बैंक की पीछे की दीवार तोड़कर 28 लाख रुपये की डकैती और असंध में बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या यह साबित करती है कि अपराधी बेखौफ हैं और आम नागरिक पूरी तरह असुरक्षित है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि ये दोनों घटनाएं अलग-अलग नहीं हैं, बल्कि 11 साल से ज्यादा समय से चल रहे भारतीय जनता पार्टी के शासन की नाकामी का परिणाम हैं। एक तरफ पेशेवर अंदाज में बैंक में सेंध लगाकर लाखों रुपये उड़ाए जा रहे हैं, दूसरी तरफ घर के अंदर बुजुर्ग पति-पत्नी को बांधकर मौत के घाट उतार दिया जाता है और सरकार तमाशबीन बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शेर-ओ-शायरी और सोशल मीडिया प्रचार में व्यस्त हैं, जबकि हरियाणा में गैंगस्टर, चोर और हत्यारे खुलेआम वारदातें कर रहे हैं। व्यापारी एक्सटॉर्शन के डर से सहमे हुए हैं, महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और गांव से लेकर शहर तक खौफ का माहौल बना हुआ है। मुख्यमंत्री की तथाकथित ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति केवल भाषणों और पोस्टरों तक सीमित रह गई है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि सरकार खुद मान चुकी है कि हरियाणा में दर्जनों संगठित गैंग सक्रिय हैं, फिर भी न तो अपराध रुक रहा है और न ही अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई होती दिखाई दे रही है। विदेशों में बैठे गैंगस्टर फोन पर आदेश दे रहे हैं और हरियाणा में दिन-दहाड़े चोरी, हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। करनाल और हिसार की घटनाएं इस बात का सबूत हैं कि राज्य में गुंडाराज कायम हो चुका है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं गृह मंत्री भी हैं, इसके बावजूद कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। पुलिस सुधार और अपराध नियंत्रण के दावों के बीच हकीकत यह है कि जनता असहाय और डरी हुई है। आम आदमी पार्टी का साफ मानना है कि नायब सिंह सैनी हरियाणा की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह असफल साबित हुए हैं और उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देना चाहिए।

अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की जनता की सुरक्षा के सवाल पर कोई समझौता नहीं करेगी और बीजेपी सरकार की इस विफलता को सड़क से लेकर हर मंच तक उजागर करती रहेगी।

RELATED NEWS

Most Popular