Monday, March 17, 2025
Homeमनोरंजन60 की उम्र में आमिर खान को मिली तीसरी मोहब्बत

60 की उम्र में आमिर खान को मिली तीसरी मोहब्बत

Aamir Khan: हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने अपने  प्री बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में एक बड़ा खुलासा कर डाला. आमिर ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए ये खुलासा कर दिया कि उन्हेंं एक बार फिर से प्यार हो गया है. उनकी तीसरी मोहब्बत का नाम गौरी स्प्रैट है. प्री बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी मे आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रैंड गौरी से सभी की मुलाकात भी करवायी साथ ही पूरे जमाने के सामने ऐलान कर दिया कि वो उनके प्यार में हैं.

आमिर खान (Aamir Khan) के रिश्ते को परिवार और बच्चों ने दी मंजूरी

आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिश्ते को परिवार और बच्चों की मंजूरी भी मिल गई है. आमिर के बच्चे भी उनके इस रिश्ते से काफी खुश हैं. गौरी स्प्रैट मूल रुप से बैंगलौर की रहने वाली हैं. फिलहाल वो आमिर खान के प्रोडेक्शन कंपनी में काम कर रही हैं. गौरी ने अब तक आमिर खान की केवल दो फिल्में ही देखी है. वो एक्टर की बहुत बड़ी फैन नहीं हैं. बता दें कि  गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी कोर्स किया है. वो मुंबई और बैंगलोर में सैलून भी चलाती हैं. गौरी तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है. गौरी स्प्रैट एक्टर से 14 साल छोटी हैं. दोनों एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं लेकिन लंबे वक्त तक दूसरे एक दूसरे के साथ संपर्क में नहीं थे.

कैसे हुआ गौरी से प्यार 

गौरी से अपने  रिश्ते को लेकर आमिर खान ने कहा कि मैं ऐसा इंसान चाहता हूं जिसके साथ मैं शांति के साथ रह सकूं. जो मुझे सुकून दें फिर मेरी जिदंगी में गौरी आयी. 18 महीने से गौरी और आमिर खान दोनों रिलेशनशिप में हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular