Tuesday, September 30, 2025
Homeहरियाणारोहतकदुर्गाष्टमी पर अनूठा उदाहरण: MDU के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने गायों की...

दुर्गाष्टमी पर अनूठा उदाहरण: MDU के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने गायों की सेवा के लिए चारा, गुड़, अनाज और दवाएं भेंट की

रोहतक : महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने दुर्गाष्टमी के अवसर पर सामाजिक सरोकार का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

विभाग की टीम ने दिल्ली बाईपास स्थित लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ पहुंचकर गायों की सेवा के लिए चारा, गुड़, अनाज और दवाएं भेंट कीं।

इस पुनीत कार्य के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर 12,000 रुपये की राशि जुटाई, जिससे उनकी सेवा भावना और सहयोगात्मक सोच झलकती है।

विभागाध्यक्ष डॉ. ममता ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से भविष्य में भी ऐसे कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रो. राजेंद्र शर्मा, डॉ निशा मोहन समेत विभाग के सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। इस पहल से विभाग ने न केवल शिक्षा बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी सशक्त पहचान बनाई।

RELATED NEWS

Most Popular