कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर राज्यस्तरीय राहगिरी कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम विषय को समर्पित होगा। इस राहगिरी में 5 हजार से ज्यादा युवा, खिलाड़ी, आंगनबाड़ी वर्कर, एनसीसी, एनएसएस के वालियंटर, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा बनेंगे।
अहम पहलू यह है कि 21 जुलाई को सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक ब्रह्मसरोवर के वीवीआईपी घाट पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। जबकि हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचेंगे।
एडीसी डा. वैशाली शर्मा मंगलवार को लघु सचिवालय एनआईसी के सभागार में राज्य स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रही थी। एडीसी ने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में 21 जुलाई को सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक ब्रह्मसरोवर के वीवीआईपी घाट पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राहगिरी की तमाम तैयारियां की जाएंगी। इस कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा नागरिक शिरकत करेंगे और राहगिरी को ऐतिहासिक और यादगार बनाने का काम करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे और पर्याप्त मात्रा में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं 1 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन राहगिरी का हिस्सा भी बनेंगे।
राहगिरी कार्यक्रम में खेल विभाग की तरफ से 1 हजार खिलाड़ी, आईटीआई के 500 विद्यार्थी, बीपीआर कॉलेज के 200 विद्यार्थी, महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 2 हजार महिला कर्मचारी, नप की तरफ से 360 कर्मचारी, जिला परिषद की तरफ से 800 अधिकारी, कर्मचारी व पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, पुलिस विभाग की तरफ से 1 हजार कर्मचारी, रेडक्रास की तरफ से 100 कर्मचारी, केडीबी की तरफ से 80 और स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से हजारों विद्यार्थी भाग लेंगे। इस राहगिरी में सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्यों तथा विभिन्न विभागों की तरफ से स्टॉल भी लगाए जाएंगे।