Wednesday, March 26, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर बनाया जाएगा...

मध्यप्रदेश में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर बनाया जाएगा पार्क, सीएम मोहन यादव का ऐलान

Bihar Diwas In MP: बिहार में बिहार दिवस का आयोजन खूब हर्षोउल्लास के साथ किया गया. वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में भी बिहार दिवस मनाया गया. यह आयोजन सीएम डॉ मोहन यादव के द्वारा करवाया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी. इससे दोनों राज्यों के रिश्ते में मिठास और अधिक बढ़ेगी.

भोपाल में आयोजित हुआ बिहार दिवस कार्यक्रम (Bihar Diwas In MP)

रविवार को राजधानी भोपाल में बिहार दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का नाम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ था. सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, बिहार सरकार के मंत्री राजू कुमार सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने मिलकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

सीएम ने जमकर की बिहार की तारीफ

कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने बिहार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा देश और बिहार में एनडीए की सरकार होना जरूरी है. सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए भगवान राम और कृष्ण के रास्ते में बाधा डालने का आरोप लगाया. विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बिहार ने धर्म और संस्कृति को बचाने का काम किया है. राजू कुमार सिंह ने देश के विकास में बिहार के योगदान की बात कही. उन्होंने लोगों से एनडीए का साथ देने की अपील की. सीएम ने याद दिलाया कि इन्हीं लोगों ने राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान आडवाणी जी की रथयात्रा को रोका था. आप सभी को यह याद रखना है कि जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं.

डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर बनेगा पार्क 

इस मौके पर एक बड़ी घोषणा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर पार्क बनाया जाएगा. यह पार्क सभी सुविधाओं से लैस होगा. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. सीएम ने कहा कि सनातन संस्कृति को बचाने में डॉ राजेंद्र प्रसाद के बहुमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular