Tuesday, September 9, 2025
Homeहरियाणाराहत की बात : घग्गर नदी का जल स्तर कम होना हुआ...

राहत की बात : घग्गर नदी का जल स्तर कम होना हुआ शुरू

कैथल/गुहला-चीका : घग्गर से लगते गांवों के लिए अब राहत की बात है कि घग्गर का जल स्तर कम होना शुरू हो गया है। घग्गर टटियाणा गेज पर मंगलवार को सुबह 7 बजे जल स्तर 24.8 फुट पर (54349 क्यूसेक पानी) दर्ज किया गया था। इसके बाद दो घंटे बाद यानी सुबह 9 बजे घग्गर का जल स्तर कम होकर 24.7 फुट पर (54022 क्यूसेक) दर्ज किया गया। सायं 3 बजे जलस्तर का लेवल 24.6 पर पहुंच गया है। जलस्तर घटने का सिलसिला जारी है।

एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि जब से घग्गर का जल स्तर बढ़ना शुरू हुआ था, तब से अब तक जिला उपायुक्त प्रीति के मार्गदर्शन में निरंतर जिला व स्थानीय प्रशासन पूरी निगरानी कर रहा है। डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी तथा उन्होंने स्वयं भी घग्गर से लगते गांवों का दौरा कर रहे हैं। ग्रामीणों व किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टांगरी व मारकंडा में पीछे जलस्तर कम होने की सूचना प्राप्त हो रही है और धीरे-धीरे घग्गर का जल स्तर भी कम होने की संभावना है। किसी भी गांव की आबादी में घग्गर का पानी नहीं पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल जहां खेतों व सड़कों पर पानी भरा हुआ था, अब कम होना शुरू हो गया है। फसल खराबा दर्ज करने के लिए सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है। घग्गर से लगते 39 गांव के किसान खराब हुई अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल कर सकते हैं। किसान https://ekshatipurti.haryana.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकता है।

एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा कमजोर तटबंधों को मजबूत करने का कार्य निरंतर जारी है। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई जा रही है और आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं पशुओं का उपचार किया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है।

RELATED NEWS

Most Popular