Sunday, October 27, 2024
Homeहरियाणाभिवानीभिवानी में आंधी-तूफान से फसल में लगी भीषण आग,किसानों ने कड़ी मशक्क्त...

भिवानी में आंधी-तूफान से फसल में लगी भीषण आग,किसानों ने कड़ी मशक्क्त से पाया काबू

हरियाणा के भिवानी में देर रात आये आंधी तूफान के चलते किसानों के फसल अवशेषों में भीषण आग लग गई।जिसके बाद किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग गांव से दूर खेतों में लगी थी ,इसलिए जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार बवानी खेड़ा में खेड़ी रोड़ पर स्थित किसानों के खेतों में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। वहां के किसानों का कहना है कि आंधी-तूफान के कारण उनके खेतों में 40 से 50 एकड़ में खड़े फसल अवशेषों में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि वह लगातार फैलती ही जा रही थी।
उन्होंने कहा कि यदि वे खेत में बनाए घरों में नहीं होते तो उनके सारे फसल अवशेष जलकर राख हो जाते।

अफरा तफरी में किसानों ने टयूबलों के सहारे व टैंकरों की व्यवस्था करके आग पर पानी डालकर काबू पाया। हालांकि जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन किसानों का काफी नुकसान हो गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular