Ujjain Mahakal fire: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के शंख द्वार के पास भीषण आग लग गई. आगजनी की घटनवा से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल बच गया. ये घटना सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब की बताई जा रही है. महाकाल मंदिर के गेट नंबर एक पर स्थित प्रदूषण बोर्ड के कंट्रोल रूम में आग लग गई. इस घटना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की. आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस का मानना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आगजनी की घटना हुई है लेकिन इसकी जांच जारी है.
Ujjain Mahakal fire: आगजनी से दशहत का माहौल
सोमवार की दोपहर जब एक बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे थे. उसी दौरान महाकाल मंदिर के गेट नंबर एक पर स्थित प्रदूषण बोर्ड के कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग की लपटें फैलने लगीं, आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. आग का धुंआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था. ऐसे में मंदिर के आसपास जो लोग मौजूद थे उनमें डर और घबराहट वाली स्थिति बन गई थी.
आग पर पाया गया काबू
आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की सहायता से दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. शुरुआती जांच में तो ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी थी. लेकिन पुलिस इस मामले में अभी और जांच करेगी.
किसी तरह की जानहानि नहीं हुई
गनीमत यह रही कि महाकाल मंदिर के पास होने वाली इस घटना में कोई जानमाल की हानि की सूचना सामने नहीं आयी है. समय पर दमकल विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी घटना होते-होते टल गई.