Friday, September 5, 2025
Homeशिक्षाTeachers Day :शिक्षा बोर्ड परिसर में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर हुआ भव्य...

Teachers Day :शिक्षा बोर्ड परिसर में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, शिक्षकों को किया सम्मानित

Teachers Day : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर भिवानी में  स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं शिक्षा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी. आर. चालिया, विशिष्ट अतिथि सीजेएम पवन कुमार, शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, भा.प्र.से. द्वारा मां सरस्वती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।

इस विशेष अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में संचालित लीगल लिटरेसी क्लबों के प्रभारियों तथा खंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे 37 शिक्षकों को मंच पर बुलाकर सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस सम्मान से न केवल शिक्षकों का उत्साहवर्धन हुआ बल्कि विद्यार्थियों में भी न्यायिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में नई ऊर्जा मिली।
मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी. आर. चालिया ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य की सफलता में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। जिस प्रकार डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने ज्ञान और विचारों से देश को प्रेरणा दी, उसी प्रकार आज के शिक्षक भी नई पीढ़ी को संस्कार और शिक्षा की रोशनी देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को उनके अधिकार व उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करें।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) पवन कुमार ने कहा कि शिक्षा और न्यायिक जागरूकता का मेल ही समाज को नई दिशा देता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को बचपन से ही नशा मुक्ति, बाल विवाह निषेध, साइबर अपराध, महिला अधिकार, उपभोक्ता अधिकार आदि विषयों पर जागरूक करना जरूरी है। सीजेएम ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को किताबों की शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक व विधिक ज्ञान से भी जोड़े।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों व उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए सभी को शिक्षक दिवस पर बधाई दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। अंत में बोर्ड सचिव द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा शिक्षक दिवस पर सभी को बधाई दी।

RELATED NEWS

Most Popular