Water Monitoring Device : आज के दौर में पूरी दुनिया में जल संकट एक बड़ी समस्या बन चुका है. भारत समेत पूरी दुनिया में जल संकट से निपटने के लिए कई मुहिम चलाई जा रही है. भविष्य के लिए पानी की बर्बादी को रोकना बहुत आवश्यक है. अब हैदराबाद की स्मार्ट सिटी लिविंग लैब के शोधकर्ताओं ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए एक नया डिवाइस बनाया है.
Water Monitoring Device : पानी का इस्तेमाल करने की रियल टाइम जानकारी
यह डिवाइस पानी का इस्तेमाल करने की रियल टाइम जानकारी देगा. इस डिवाइस का नाम “एनालॉग मीटर रास्पबेरी पाई कैमरा” है. एनालॉग मीटर रास्पबेरी पाई कैमरा डिवाइस में एक कैमरा है जो मीटर की रीडिंग को कैप्चर करता है और वाई-फाई का इस्तेमाल करके डेटा को सर्वर पर भेजता है. यह डिवाइस यूजर्स को पानी का इस्तेमाल करने की जानकारी किलोलीटर में देता है, ताकि लोग अपने पानी के खर्च को ट्रैक कर पायें और उसकी बर्बादी को रोक सके.
जानिए कितनी है डिवाइस की कीमत
स्मार्ट सिटी लिविंग लैब की चीफ आर्किटेक वी अनुप्रदा ने एनालॉग मीटर रास्पबेरी पाई कैमरा की जानकारी देते हुए बताया कि दो साल की मेहनत के बाद इस डिवाइस को तैयार किया गया है. ये डिवाइस पानी के टैंक में मौजूद पानी के स्तर को भी मॉनिटर करता है.
इस डिवाइस में एक खास सेंसर लगा हुआ है. इस डिवाइस की कीमत 5 हजार रुपए है. हैदराबाद के आईआईटी कैंपस में इस डिवाइस की खोज हुई थी. यहां कैंपस के कुओं में जो पानी के मीटर लगाए गए थे, उन्हें हर महीने मैनुअली रूप से पढ़ना पड़ता था. अगर मीटर खराब हो जाता था तो अगली बार चेक किए जाने तक मीटर रीडिंग का पता नहीं लग पाता था और उससे गलत रीडिंग और नुकसान होने की संभावना होती थी.