Wednesday, January 22, 2025
Homeहरियाणासरस्वती तीर्थ स्थल को स्वच्छ बनाने के लिए संस्थाओं के प्रतिनिधियों के...

सरस्वती तीर्थ स्थल को स्वच्छ बनाने के लिए संस्थाओं के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में चलेगा स्वच्छता अभियान

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से पिहोवा की पावन धरा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह महोत्सव सात दिवसीय होगा।

इस महोत्सव के दौरान रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सायं के समय तीर्थ स्थल पर आरती का आयोजन भी किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस वर्ष बार एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, श्रीकृष्ण कृपा गऊशाला के साथ-साथ अन्य संस्थाओं के साझे प्रयासों से पिहोवा शहर को रंग-बिरंगी लाइटों के साथ सजाया जाएगा।

बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के उद्देश्य को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। इससे पहले एसडीएम अमन कुमार ने नगरपालिका के अधिकारियों को अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करने, केडीबी के अधूरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने, जन स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को तीर्थ स्थल को जल्द से जल्द सुंदर बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नगरपालिका को 35 सफाई कर्मी प्राची से तीर्थ स्थल तक नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।

बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि पिहोवा के विश्व प्रसिद्घ सरस्वती तीर्थ स्थल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव सात दिन का मनाया जा रहा है और आदिबद्री से लेकर पिहोवा तक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहेगा। पिहोवा में विशेष फोकस रखकर महोत्सव को पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष 100 से ज्यादा शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त 15 से ज्यादा स्टॉल केंद्र व राज्य सरकार के होंगे, 10 स्टॉल फूड कोर्ट और 25 स्टाल कमेटी की अनुमति से लगाए जाएंगे। इस मौके पर एसडीएम अमन कुमार, नपा प्रधान आशीष चक्रपाणि, एक्सिएन नवतेज सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के उपमंडल अध्यक्ष अमन बिडलान, मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला, रामधारी शर्मा, युधिष्ठिर बहल, जगदीश तनेजा, एसडी मुरार, गुरनाम मलिक, राकेश पुरोहित, अजय कोरियोग्राफर सहित सभी विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला के प्रयासों से सौंदर्यीकरण के लिए बनाई जाएंगी पेंटिंग

बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती तीर्थ के सौंदर्यकरण के लिए पेंटिंग का कार्य करवाया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेवारी मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला को सौंपी गई है। इस तीर्थ स्थल पर सुंदर और भव्य पेंटिंग बनाई जाएंगी।

महोत्सव के सफल आयोजन के लिए किया गया 12 कमेटियों का गठन

एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर लगभग 12 कमेटियों का गठन किया गया है। इन कमेटियों में अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। सभी आपसी तालमेल के साथ इस महोत्सव को ऐतिहासिक व यादगार तरीके से सम्पन्न करवाएं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular