Sunday, April 27, 2025
Homeबिहारनीतीश कुमार के लिए खरीदी जा रही है 16 करोड़ की बुलेट...

नीतीश कुमार के लिए खरीदी जा रही है 16 करोड़ की बुलेट प्रुफ कार, इस कार पर नहीं हो सकेगा कोई भी अटैक

Bihar Government: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार बुलेट प्रुफ गाड़ियां खरीदने की तैयारी में है. इस योजना पर 15.99 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है अब परिवहन विभाग की ओर से इसे लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है. यह गाड़ियां बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में शामिल होंगी. इन गाड़ियों को इस प्रकार से डिजाइन किया जाएगा कि AK-47 की गोलियां और अन्य धमाके भी उन पर असर नहीं डाल सकेंगे. इसके अतरिक्त यह भी कहा गया है कि गैस अटैक जैसी स्थितियों में भी ये गाड़ियां प्रभावी रहेंगी.

Bihar Government: AK-47 की गोलियां और अन्य धमाके भी नहीं कर पायेंगे असर 

बिहार सरकार 16 नई बुलेट प्रुफ गाड़ियां खरीदेगी. इनमें से प्रत्येक गाड़ी की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. इन गाड़ियों को इस प्रकार से डिजाइन किया जाएगा कि AK-47 की गोलियां और अन्य धमाके भी उन पर असर नहीं डाल सकेंगे. इन गाड़ियों पर गैस अटैक भी कोई प्रभाव नहीं डाल पायेंगे. बिहार सरकार के पास वर्तमान में  केवल 6 बुलेटप्रूफ गाड़ियां हैं, जिनमें से दो पुरानी हो चुकी हैं और  चार नई गाड़ियां चार साल पहले खरीदी गई थीं. इसलिए बदलती सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए, राज्य के VVIP व्यक्तियों के लिए अधिक सुरक्षित परिवहन की आवश्यकता महसूस की गई है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

बिहार दौरे पर आने वाले  राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए भी गाड़ियों का होगा प्रयोग 

उपमुख्यमंत्री और पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी ये गाड़ियां उपलब्ध करायी जाएगी. इसके साथ ही बिहार दौरे पर आने वाले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे VIP अतिथियों को भी इनका उपयोग करने का अवसर मिलेगा.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular