Wednesday, October 8, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए किया गया रक्तदान शिविर...

रोहतक में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए किया गया रक्तदान शिविर आयोजित 

रोहतक : उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन में थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिए रक्त एकत्रित करने हेतु रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। नगराधीश अंकित कुमार ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में 50 युवाओं ने रक्तदान किया।

नगराधीश अंकित कुमार ने कहा कि 18 वर्ष आयु पूर्ण करने पर स्वस्थ युवा नियमित अंतराल पर रक्तदान करके थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के अलावा अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में अपना योगदान दें। जिला में फस्र्ट एड व होम नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे 50 युवाओं ने इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।

नगराधीश ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, जो व्यक्ति के जीवन को बचाता ही है साथ ही पूरे परिवार की खुशी भी इसमें निहित होती है। उन्होंने युवाओं के साथ नियमित रक्तदान का संकल्प भी दोहराया।

इस अवसर पर नगराधीश अंकित कुमार ने युवाओं को रक्त दाता प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया और रक्त दाताओं को बेज भी लगाए।

कार्यक्रम मे रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर, डीटीओ रवि दत, प्रोजेक्ट मैनेजर टी आई प्रीति, आशीष, तान्या, कर्मवीर सहित पी जी आई ब्लड बैंक की टीम उपस्थित थी।

RELATED NEWS

Most Popular