Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक जेल में महिला अपराधियों को ब्यूटी पार्लर से संबंधित ट्रेनिंग कोर्स...

रोहतक जेल में महिला अपराधियों को ब्यूटी पार्लर से संबंधित ट्रेनिंग कोर्स करवाया जाएगा

रोहतक : जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन तथा सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने स्थानीय जिला जेल परिसर में पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जिला जेल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा नीरज कुलवंत कलसन व प्राधिकरण की सचिव तथा सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिला जेल परिसर तथा जेल परिसर के बाहर पौधारोपण अभियान के तहत 200 पेड़ लगाये गए।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन तथा सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला जेल में उपस्थित अंडर ट्रायल कैदी व महिला अपराधियों को ब्यूटी पार्लर से संबंधित ट्रेनिंग कोर्स करवाया जाएगा। इससे वे स्वावलंबी बनेगी। वे अपनी सजा पूरी करने के उपरांत भविष्य में समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर सम्मान रूप से जीने योग्य कार्य कर सकेंगी। इस अवसर पर जिला न्यायालय के अधीक्षक रामधारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular