Thursday, December 12, 2024
HomeहरियाणारोहतकHaryana Exam : अर्धवार्षिक परीक्षाएं 24 सितंबर से होंगी शुरू, शिक्षा निदेशालय...

Haryana Exam : अर्धवार्षिक परीक्षाएं 24 सितंबर से होंगी शुरू, शिक्षा निदेशालय ने शेड्यूल जारी किया

Haryana Exam : हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में अर्ध-वार्षिक परीक्षाएं 24 सितंबर से शुरू होंगी। परीक्षाओं को शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलाें शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व विद्यालय मुखिया को पत्र जारी कर दिए हैं।

जारी किए पत्र के अनुसार, कक्षा छठी से 10वीं तक की परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं चार अक्तूबर तक चलेंगी। वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 सितंबर से शुरू होकर आठ अक्तूबर तक चलेंगी। इसको लेका विद्यालय  शिक्षा निदेशालय ने डेट शीट जारी कर दी है।

ये है परीक्षा का शेड्यूल

  • कक्षा छठी : 25 सितंबर को सामाजिक विज्ञान, 26 को गणित, 27 को हिंदी, 28 को अंग्रेजी, 30 को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, 01 अक्तूबर को साइंस, चार को ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस।
  • कक्षा सातवीं : 25 सितंबर को हिंदी, 26 को ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस, 27 को अंग्रेजी, 28 को विज्ञान, 30 को गणित, 01 अक्तूबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, 04 अक्तूबर को सामाजिक विज्ञान।
  • कक्षा आठवीं : 25 सितंबर को ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस, 26 को विज्ञान, 27 को गणित, 28 को हिंदी, 30 को अंग्रेजी, 01 अक्तूबर को सामाजिक विज्ञान, 04 अक्तूबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू।
  • कक्षा नौवीं : 25 सितंबर को सामाजिक विज्ञान, 26 को अंग्रेजी, 27 को गणित, 28 को हिंदी, 30 को विज्ञान, 01 अक्तूबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू।
  • कक्षा 10वीं : 25 सितंबर को विज्ञान, 26 को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, 27 को सामाजिक विज्ञान, 28 को अंग्रेजी, 30 को हिंदी, 01 अक्तूबर को गणित।
  • कक्षा 11वीं : 24 सितंबर को फाइन आर्ट, म्यूजिक, 25 को समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडी, कैमिस्ट्री, 26 को कप्यूटर साइंस, भूगोल, 27 को इतिहास, फिजिक्स, एकाउंटेंसी, 28 को हिंदी, 30 को गणित, बायोलॉजी, राजनीतिक विज्ञान, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 01 अक्तूबर को अर्थशास्त्र, होमसाइंस, 04 को अंग्रेजी, 07 को एनएसक्यूएफ, 08 को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू।
  • कक्षा 12वीं : 24 सितंबर को कंप्यूटर साइंस, भूगोल, 25 को गणित, बायोलॉजी, राजनीतिक विज्ञान, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 26 को हिंदी, 27 को अंग्रेजी, 28 को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, 30 को समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडी, कैमिस्ट्री, 01 अक्तूबर को फाइन आर्ट, म्यूजिक, 04 को इतिहास, फिजिक्स, एकाउंटेंस।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular