Thursday, September 19, 2024
Homeदिल्लीकैथल में दुष्यंत चौटाला का विरोध : ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए...

कैथल में दुष्यंत चौटाला का विरोध : ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए दिखाए काले झंडे, लगाए ये गंभीर आरोप

हरियाणा के कैथल में चुनाव प्रचार के दौरान दुष्यंत चौटाला को एक बार फिर भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मंगलवार देर शाम को दुष्यंत चौटाला बलबेहड़ा गांव में जनसभा के कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने काले झंडे लेकर विरोध करते हुए उनको गांव में नहीं घुसने दिया।

जिसके बाद उनकी जनसभा का कार्यक्रम गांव में मंदिर परिसर में किया गया था वहां से रद्द करके किसी कार्यकर्ता के घर में किया गया। लेकिन वहां भी ग्रामीणों ने पहुंचकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि 5 साल सरकार में रहते हुए दुष्यंत ने उनकी कोई सुध नहीं ली। अब उन्हें गांव की सीमा से होकर भी नहीं गुजरने देंगे।

दुष्यंत चौटाला के साथ हुए इस विरोध की सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। उनमें से एक 17 सेकेंड का है। उस वीडियो में बलबेहड़ा गांव में किसान दुष्यंत चौटाला की गाड़ी को घेरे हुए हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखा रहे हैं।

देखिये वीडियो –

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular