Friday, September 20, 2024
Homeदिल्लीसिरसा में बड़ा हादसा : गोगामेड़ी जाते समय श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर...

सिरसा में बड़ा हादसा : गोगामेड़ी जाते समय श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, कई घायल

सिरसा में श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटने बड़ा हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है।इस दौरान हादसे में ट्राली में सवार 25 श्रद्धालु घायल हो गए।हादसे के बाद आस – पास घायलों की चीख -पुकार मच गयी। जिसके बाद घायलों को नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया। वहीं एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके चलते उसको नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार , फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव सरदारे वाला से 35 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में पूजा करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान देर शाम को सिरसा जिले के गांव रामपुरा ढिल्लों के पास अचानक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली पलटते ही महिलाओं में बच्चों की चीख पुकार मच गई।

हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया। एक गंभीर घायल महिला को सिरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular