गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक। बोहर गांव में पिछले दस दिन से गंदे पानी की सप्लाई से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जहां से पाइप में लीकेज चल रही है, वहां का लोगों ने पता तक कर लिया है। जनस्वास्थ्य विभाग को इसकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अधिकारी शिकायत की सुनवाई तक नहीं कर रहे है। लोगों को बाहर से पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है। दूर दराज लगे नलकूपों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों का जीना दुभर हो चुका है।
बोहर गांव निवासी जयपाल, राकेश, मुकेश, धर्मवीर, अजयपाल, जयकरण समेत अन्य लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से घरों में दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। ऐसे में लोगों को नहाने के लिए भी बाहर से पानी भरकर लाना पड़ता है। बहुत बार तो 400 रुपये से अधिक के पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते है। बिना पानी के टैंकर के आपूर्ति पूरी नहीं हो पाती है। पीने के पानी के लिए गांव से बाहर लगे नलकूपों से ही पानी भरकर लाना पड़ता है। सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है। अधिकारी सुनवाई कर नहीं रहे है। शिकायत एक बार नहीं पांच से ज्यादा बार कर चुके है। उसके बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही है।
दूषित पानी से एलर्जी होने का खतरा
घरों में आ रहे दूषित पानी से त्वचा के रोग होने का डर बना रहता है। यहीं नहीं पानी द्वारा आ रहा रेत पानी की टकिंयों में जाकर जम जाता है। ऐसे में दोबारा से घरों की टंकिया साफ करनी पड़ती है। जिससे समय की बर्बादी तक हो रही है।
समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा
इस तरह की समस्या है तो उसके लिए जल्द टीम को भेजकर पानी की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। अगर बार बार इसकी शिकायत हुई है और उस पर सुनवाई नहीं हुई है तो इसकी भी जांच करवाई जाएगी। जनता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।- आरके शर्मा, अधीक्षण अभियंता, जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग