CBSE Board : सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सैंपल प्रश्नपत्र और मार्किंग स्कीम जारी कर दिया है। सीबीएसई की बेवसाइट पर जाकर विद्यार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अगले साल जनवरी से प्रेक्टिकल एग्जाम, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी।
साउथ प्वाइंट कैंपस के अध्यक्ष दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि सैंपल प्रश्नपत्र बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होते हैं। सीबीएसई की ओर से यह बिल्कुल फ्री हैं। जिन्हें विद्यार्थी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं सैंपल पेपर
CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर, सैंपल क्वेश्चन पेपर का क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कक्षा 10 या 12 सेलेक्ट करें- एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें हर विषय के हिसाब से सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम होगी, जिन विषयों के सैंपल पेपर चाहिए हैं, उन्हें ढूंढकर संबंधित लिंक पर क्लिक करें और सेव करें अथवा प्रिंट निकाल सकते हैं।