Haryana Weather : हरियाणा में पिछले डेढ़ महीने से लगातार मानसून सक्रिय मोड़ पर बना हुआ है। अब 12 सितंबर से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश बूंदा-बांदी की संभावना जताई है।
अगस्त महीने में लगातार रिमझिम बारिश और अब सितम्बर महीने में भी लगातार बारिश/ बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली के अधिकतर स्थानों दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर लगातार एक के बाद एक मौसम प्रणालीयों के निर्माण से दक्षिणी पूर्वी नमीं वाली मानसून हवाएं चलने से और बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मानसून टर्फ रेखा भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर पहुंच रही हैं जिसकी वजह से लगातार हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर मानसून सक्रिय बना हुआ है हालांकि इन मौसम प्रणालीयों का सीधा असर पड़ोसी राज्य राजस्थान पर पड़ रहा है परन्तु हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी पश्चिमी और मध्य व उत्तरी हिस्सों पर भी लगातार साफ़ असर देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में धीरे-धीरे मानसून बारिश के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। वर्तमान परिदृश्य में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है।जिससे सोमवार से अच्छी वर्षा का दौर शुरू का अनुमान है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो तीन दिनों तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा( बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और छिटपुट बूंदा-बांदी भी देखने को मिलेगी परन्तु बंगाल की खाड़ी पर बन रहे लो प्रेशर एरिया आगे डिप्रेशन में बदलने से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से 12 सितंबर से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है।