देश में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पूरे भारत में 52 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी।
Another milestone achieved in the tree plantation #एक_पेड़_माँ_के_नाम campaign.
Initiated after a clarion call of PM Shri @narendramodi ji, under the campaign furthering #MissionLiFE, more than 52 crore seedlings have been planted so far. pic.twitter.com/yHp3sfbYex
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) September 3, 2024
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान शुरू था। इस अवसर प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया था कि वे अपनी माँ के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। ये आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल उपहार होगा।