Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणाकैथल : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना केंद्र व...

कैथल : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना केंद्र व नामांकन केद्रों का किया दौरा

कैथल : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने मंगलवार को जिला कैथल की चारों विधानसभा क्षेत्रों के बनाये गये स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केद्रों का दौरा किया। इसके साथ उन्होंने 5 सितंबर से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर कैथल, कलायत व पूंडरी विधानसभा के लिए बनाए गए नामांकन केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान एसपी राजेश कालिया व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

          डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि मतगणना केंद्रों, स्ट्रांग रूम तथा नामांकन केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध होने चाहिए। आयोग की हिदायतानुसार बैरिकेटिंग व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।  उन्होंने कहा कि स्ट्रोंग रूम में एंट्री केवल एक ही मार्ग से होनी चाहिए। सभी खिड़कियों एवं अनावश्यक दरवाजों को इंटों की दीवारों से बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि नामांकन सुबह 11 बजे से लेकर सायं 3 बजे तक लिए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोग द्वारा जो भी प्रोफार्में निर्धारित किए गए हैं, उन्हें अच्छी तरह से चैक किया जाए। नामांकन केंद्र की 100 मीटर के दायरे में मात्र 3 वाहन ही प्रवेश कर सकते हैं।

          उन्होंने बताया कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय,कैथल विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन एसडीएम कोर्ट, कलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन एसडीएम कार्यालय कलायत तथा गुहला विधानसभा के लिए एसडीएम कार्यालय गुहला में नामांकन लिए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि गुहला तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्रों के लिए आई जी कॉलेज, कैथल विधानसभा के लिए आरकेएसडी कॉलेज तथा कलायत के लिए आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में काउंटिंग सैंटर और स्ट्रोंग रूम बनाया गया है।

          इस मौके पर एसडीएम अजय सिंह, एसडीएम कलायत सत्यवान सिंह मान, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी गुरविंद्र सिंह व ललित कुमार, तहसीलदार रविंद्र हुड्डा, कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल, राकेश, चुनाव नायब तहसीलदार सुभाष,  सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular