Rohtak News : प्रॉपर्टी विवाद के मामले में वकील सुमित कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने से रोहतक जिला बार के वकील नाराज हैं। इसके विरोध में वकीलों ने सोमवार व मंगलवार को दो दिन वर्क सस्पेंड करने का निर्णय लिया। इसके विरोध में वकील पुलिस अधीक्षक से मिलकर दर्ज केस को वापस लेने की मांग करेंगे।
वहीं इस बारे में रोहतक जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अरविंद श्योराण का कहना है कि अगर पुलिस ने वकील के खिलाफ दर्ज केस वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में वकीलों की हड़ताल होगी।
पुलिस रिकाॅर्ड के अनुसार, इस मामले में आर्य नगर निवासी संजय गर्ग ने सिटी थाने में 13 जून को एफआईआर नंबर 377 दर्ज कराई थी।
एफआईआर के मुताबिक, दिल्ली की पालम कॉलोनी निवासी एवं वकील अशोक यादव ने डीजीपी को शिकायत भेजकर आरोप लगाया कि मामले को लेकर पुलिस ने उसे सिटी थाने में बुलाया और 11 घंटे अवैध तरीके से हिरासत में रखा। साथ ही दबाव बनाकर 50 लाख रुपये वसूले हैं।
डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया की जांच के बाद पुलिस ने आर्य नगर थाने में सिटी थाने के निलंबित थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप, जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।