Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

हरियाणा के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

हरियाणा के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 29 सितंबर तक मानसून एक्टिव रहेगा. मौसम विभाग की ओर से आज 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें पानीपत, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, महेंद्रगढ़, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फतेहाबाद, फरीदाबाद और नूंह शामिल हैं.

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में फतेहाबाद में सबसे ज्यादा 1.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.  गुरुग्राम में 0.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. अंबाला में 0,1.MM बारिश हुई. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के 16 जिलों में मानसून की बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है. कैथल, करनाल और पंचकूला तो ऐसे जिले हैं जहां पर  सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हाे पायी है.

वहीं हिसार, जींद, यमुनानगर, पलवल और रोहतक जिलाें में सामान्य से 30 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है. महेंद्रगढ़ और नूंह जिलाें में जमकर बारिश हुई है. नूंह में सामान्य से 63 प्रतिशत और महेंद्रगढ़ जिले में सामान्य से 51 प्रतिशत तक अधिक बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा बीजेपी में होंगे शामिल

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular