Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकअवैध कालोनियों पर नगर निगम रोहतक ने की सख्ती की तैयारी, तीन...

अवैध कालोनियों पर नगर निगम रोहतक ने की सख्ती की तैयारी, तीन विभाग मिलकर हटाएंगे अतिक्रमण

रोहतक। शहर के चारों तरफ अवैध कॉलोनियां और अतिक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस मामले में सीएम विंडो से लेकर सरकारी कार्यालयों में शिकायतों की संख्या बढ़ती जा रही थी। ऐसे में अब अतिक्रमण रोकने वाले तीन विभागों ने मिलकर तय किया है कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। इन विभागों में नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जिला नगर योजनाकार विभाग शामिल हैं।

डीसी यशपाल की ओर से भी इसमें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही कहा है कि शहर की सुंदरता बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के सिरे चढ़ाने का एक बड़ा कारण नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा का लीड रोल में होना है। चूंकि निगम के अलावा एचएसवीपी के प्रशासक की जिम्मेदारी भी इन्हीं के पास है।

एचएसवीपी ने शुक्रवार को वीटा चौक से जींद चौक तक ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। यह अभियान सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान लाढ़ौत रोड पर खोके व मीट की 50 दुकानें हटा दी गई। इसके अलावा अवैध पक्का कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा लगाते हैं तो एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ पब्लिक हेल्थ विनीत रोहिल्ला, एचएसवीपी से एसडीओ राजबीर सिंह, जेई कृष्ण मलिक, जेई जसबीर व पुलिस फोर्स भी तैनात की गई।

अब 19 जनवरी को सनसिटी और हुडा डिवाइडिंग रोड पर दो, तीन, चार, पांच सेक्टर और सनसिटी की ग्रीन बेल्ट पर 20 के करीब खोखे व दुकानें बनी हुई हैं। एक नया बैंक्वेट हॉल बना है, वहां पर अवैध दुकानें बना दी गई है। यहां ढाबा भी बनाया गया है। बांस की बल्ली व निर्माण सामग्री को लेकर भी दुकानें बनाई है। अवैध निर्माण से परेशान लोगों की ओर से लगातार शिकायतें कार्यालय में आ रही थी। इसके अलावा सीएम विंडो पर भी शिकायतें आ रही है। इसे लेकर ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है।

इसके अतिरिक्त झज्जर रोड पर रुपया चौक से लेकर व कन्हेली सुनारियां रोड़ पर हो रहे अवैध निर्माणों के बारे में भी नगर निगम के आयुक्त की ओर से रिपोर्ट भी मांगी गई है। अनाधिकृत कॉलोनियों पर जो भी कार्यवाही की गई उसके लिए डीटीपी व एसटीपी को पत्र भेजा गया है कि अवैध कॉलोनियों के बारे में भी रिपोर्ट भेजें।

डीसी यशपाल ने एचएसवीपी की अधिग्रहित भूमि से अवैध कब्जे हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं। सेक्टर-3/34, सेक्टर-4/35, सेक्टर-5/36 से अवैध कब्जा हटाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीई विरेंद्र जैन, सेक्टर- 36ए से हुडा के एसडीई राजबीर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular