Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में केवाईसी के नाम पर युवक से ऑनलाइन ठगी

रोहतक में केवाईसी के नाम पर युवक से ऑनलाइन ठगी

रोहतक गांव टिटौली में एक युवक के साथ बीएसएनएल की केवाईसी के नाम पर 94 हजार 164 रुपये को ऑनलाइन ठगी हो गई। इसकी शिकायत युवक ने सदर थाना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ठगी के मामले की जांच में जुटी हुई है।

पीड़ित त्रऋषिराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ गांव टिटौली का निवासी हूं। मेरे व्हाटसप पर बीएसएनएल के नाम से केवाईसी के लिए मैसेज प्राप्त हुआ। एक अगस्त को मैंने मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल की तो मुझे दिए गए लिंक पर आधार नंबर जन्म तिथि व फोन नंबर दर्ज करने के बाद 10 रुपये भेजने के लिए कहा गया। जब मैने दिए गए लिंक पर फोन पे से 10 रुपये भेजे तो मेरे एसबीआई खाते से 10 रुपये की बजाय 94 हजार 164 रुपये की राशि कट गई। मैंने 112 व 1930 पर शिकायत दर्ज की। फिर मैंने साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular