रोहतक। निर्माणाधीन रोहतक वाया महम हांसी रेलवे लाइन से करीब चार करोड़ रुपये कीमत का लोहा चुराने के आरोप में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान भैणीमहाराजपुर गांव निवासी संदीप पुत्र सतबीर, उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के गांव जीवनपुर निवासी सुरेश उर्फ भूरा पुत्र सतबीर और उत्तर प्रदेश के आगरा जिला के गांव बसंतीपुर निवासी विजयराम पुत्र रघुबीर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पुलिस कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी। रिमांड के दौरान आरोपितों से पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पूछताछ के बाद कुछ अन्य आरोपित भी इस केस में शामिल पाए जा सकते हैं।
एसएचओ ने बताया कि सुरेश और विजयराम दोनों रेलवे लाइन पर चल रहे काम पर सुपरवाइजर का काम देख रहे थे। इन दोनों ने भैणी महाराजपुर निवासी संदीप के पास जाकर उसको लोहे की पटरी व अन्य पुर्जे बेचे हैं। साथ ही यह बात भी सामने आई है कि संदीप खुद भी रेलवे लाइन से लोहे का माल चोरी करके ले गया है। तीनों आरोपितों के रिमांड के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। सराय रोहिला नई दिल्ली रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजिनियर ने महम थाने में एक शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 11 जनवरी को महम रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के लिए आए थे।
यह साइट भैणीमहाराजपुर गांव में स्थित है। उसको निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन निर्माण में प्रयोग होने वाले सामान रेल, ईआरसी, फिश प्लेट, नट, बोल्ट, मैटल लाइनर, सेफ्टी कलैम्प, कॉम्बिनेशन प्लेट, जोग्ग्ल फिश प्लेट, सिग्नेलिंग केबल, शांत सिग्नल, प्वाइंट मशीन, रॉड, केबल, स्ट्रीयर बार व लेड आदि गायब मिले। जिनको अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी किया गया है। चोरी किए गए सामान की कीमत 3 करोड़ 96 लाख 59 हजार 870 रुपये है। चोरी का समान भारी मात्रा में बताया गया है। बता दें कि रोहतक-हांसी वाया महम रेल लाइन का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में रेलवे स्टेशन महम व आस पास बिजली सप्लाई सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि आरोपियों से निर्माणाधीन रेलवे लाइन से चोरी हुआ कुछ समान बरामद किया गया है। यह समान भैणी महाराजपुर गांव के एक मकान में रखा गया था। मकान को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है। इसमें गांव वासी संदीप, सुरेश उर्फ भूरा निवासी जीवनपुर जिला मैनपुरी यूपी, विजयराम निवासी बसंतपुर जिला आगरा यूपी को गिरफ्तार किया। इन सभी ने मिलीभगत करके चोरी को अंजाम दिया है। सभी को शुक्रवार कोर्ट में पेश कर कम से कम दस दिन के रिमांड की मांग की जाएगी। इनसे पूरा माल बरामद करना है।
बता दें बुधवार को महम थाना पुलिस ने आईपीसी 1860 के अंतर्गत 380 व 457 की धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। लेकिन वीरवार को पुलिस ने इस केस में कई अन्य धाराएं जोड़ दी हैं । अब रेलवे लाइन का सामान चोरी करने के इस मामले में भादंसं की धारा 409, 411 व 120बी भी लगा दी गई है। गौरतलब है कि साल 2017 में 694 करोड़ रुपये से शुरू हुआ था प्रोजेक्ट रोहतक वाया महम हांसी रेलवे लाइन का निर्माण 2017 में 694 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से शुरू किया गया था। अब रोहतक से महम तक 34 किलोमीटर की रेलवे लाइन बनकर तैयार हो चुकी है।