Saturday, November 23, 2024
Homeकोर्टसपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ी , कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट किया जारी...

सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ी , कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट किया जारी , जानिए पूरा मामला

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। सपना चौधरी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है।सपना की गैर मौजूदगी के चलते यह वारंट जारी किया।सपना के खिलाफ दिल्ली की इकनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) की तरफ से चार्जशीट दायर की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) रश्मि गुप्ता ने सपना चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है, क्योंकि वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं।मामले की सुनवाई के दौरान सीजेएम ने कहा- आरोपी की ओर से सुनवाई के आखिरी दिन छूट मांगी गई थी और आज भी आरोपी को कॉल किए जाने के बावजूद वो यहां कोर्ट में पेश नहीं हुईं। कोर्ट ने मामले की कार्यवाही के लिए अगली तारीख 25 अक्टूबर 2024 तय की है।

ये है पूरा मामला

यह मामला साल 2021 का है जब सपना के खिलाफ पवन चावला नामक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी।शिकायतकर्ता पवन चावला ने सपना पर आरोप लगाया है कि उन्होंने काम के सिलसिले में सपना को पैसे दिए थे। पर सपना और उनके परिवार के सदस्यों ने उन पैसों का गलत इस्तेमाल किया। 28 मई, 2024 को उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था।हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सपना के खिलाफ को धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ हो। इससे पहले भी साल 2018 में उनपर एक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। उनपर आरोप था कि वो पैसे लेने के बावजूद कार्यक्रम में परफॉर्म करने नहीं पहुंची थीं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular