Saturday, November 23, 2024
Homeदिल्लीबांग्लादेश में तख्तापलट : प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, देश छोड़ा

बांग्लादेश में तख्तापलट : प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, देश छोड़ा

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया। देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। जिसके बाद बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, पीएम शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अब अब हम शासन करेंगे। अंतरिम सरकार का गठन करके देश चलाएंगे।


बता दें, बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर पिछले महीने प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। देखते ही देखते छात्र संगठन हिंसक हो गए। बांग्लादेश सरकार ने 1971 मुक्ति संग्राम में शामिल होने वाले लोगों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का आदेश था।

यह मुद्दा हाई कोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट गया। जुलाई के आखिरी में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रद कर दिया। इसके बाद भी प्रदर्शन नहीं थमे। रविवार को भड़की ताजा हिंसा में करीब 100 लोगों की मौत हुई थी। भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों को गोली मार दी थी। इस हिंसा में अब तक कुल 300 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular