प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25वें करगिल विजय दिवस पर शुक्रवार को करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को द्रास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पीएम मोदी करगिल युद्ध स्मारक पहुंचे और करगिल विजय दिवस समारोह मे शामिल हुए।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज लद्दाख की ये महान धरती करगिल के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है। यह भारत के स्वाभिमान और गर्व का पर्व है। ये जीत किसी सरकार या दल की नहीं, बल्कि देश की जीत थी। देश हमारी सेना के पराक्रमी महानायकों का सदा ऋणी रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त कर के ही रहेगा। बीते पांच वर्षों में हमने लद्दाख के बजट को 1100 करोड़ से बढ़ाकर 6000 करोड़ कर दिया। ये पैसा आज लद्दाख के लोगों के विकास में, सुविधाएं बढ़ाने में काम आ रहा है। पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई। उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जाबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना को लेकर भी विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। सेना के इस रिफॉर्म पर भी सवाल उठा रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने हजारों करोड़ के घोटाले करके सेना को कमजोर किया।