Thursday, September 19, 2024
Homeहरियाणाबड़ी कार्रवाई : फतेहाबाद पुलिस ने 14 युवकों को लूट की योजना...

बड़ी कार्रवाई : फतेहाबाद पुलिस ने 14 युवकों को लूट की योजना बनाते हुए किया काबू

हरियाणा में फतेहाबाद पुलिस ने बडी कार्रवाई कर चार मरला कॉलोनी से 14 आरोपियों को लूट की योजना बनाते हुए काबू किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी दिशा निर्देशानुसार पुलिस द्वारा फतेहाबाद अपराध मुक्त अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियारों सहित भारी मात्रा मे जिंदा कारतूस और लाखों रुपये की नगदी भी बरामद की है। जिसके बाद फतेहाबाद थाना शहर पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

पकड़े गए ये आरोपी

पकडे गये 14 आरोपियों की पहचान चन्द्र सागर उर्फ घरौंडा पुत्रमनोहर लाल वासी अशोक नगर फतेहाबाद, विक्रम उर्फ पहलवान पुत्र रामनिवास वासी बैजलपूर, विकास पुत्र रामनिवास पुत्र सीता राम वासी बैजलपुर, मुकेश उर्फ धन्नुपुत्र सुरेश कुमार वासी अशोक नगर फतेहाबाद, मोनू उर्फ मोनी पुत्र जगदीश पुत्रमामचंद वासी बैजलपूर, रमन उर्फ कान्ति पुत्र धर्मपाल पुत्र कनी राम वासी सिरढान, सोनू उर्फ गुरदीप पुत्र बगीचा सिंह वासी बीघड, पारसिक उर्फ मोनू पुत्र जगदीश चन्द्र पुत्र बनवारी लाल वासी बैजलपूर, सुरेन्द्र पुत्र गोपी राम पुत्र अमर सिंह वासी हरनाम कॉलोनी फतेहाबाद, दीपक उर्फ दीपू पुत्र सही राम पुत्र बीसी राम वासी बीघड रोड रतिया कॉलोनी फतेहाबाद, संयम उर्फ सेमी पुत्र सुरेन्द्र पुत्र हरी चन्द वासी जगजीवन पुरा फतेहाबाद, अमन पुत्र प्रताप पुत्र सुंदर सिंह वासी बीघङ रोड काठ मंडी फतेहाबाद, अजय पुत्र महेन्द्र पुत्र दलीप सिंह वासी अशोक नगर फतेहाबाद व सौरम पुत्र कैलाश पुत्र बनवारी लाल वासी सुन्दर नगर फतेहाबाद के रुप मे हुई है।

वहीं डीएसपी जगदीश काजला ने जानकारी देते हुए बताया कि बस अड्डा चौकी प्रभारी संजय कुमार की पुलिस टीम अपराध रोकथाम के लिए पुराना बस अड्डा फतेहाबाद मौजूद थे। इस दौरान सूचना मिली की चार मरला कालोनी (बाजार) में स्टार लाईट रेस्टॉरेन्ट के सामने चौबारा पर करीब 15 व्यक्ति किसी बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही रणजीत सिंह, प्रबंधक अफसर थाना पुलिस वल के साथ पुराना बस अड्डा के पास पहुंचे और घेराबंदी करके चार मरला कालोनी मे बनी दुकान का गेट को खोलकर दुकान में 14 आरोपियों को काबू किया।

जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो आरोपियों के पास से एक पिस्तोल नाजायज 32  बोर, एक पिस्तोल 30 बोर तथा एक बन्दूक 12 बोर सहित  44 कारतूस जिंदा बरामद करने मे सफलता हासिल की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular