सीएम फ्लाईंग की टीम ने भिवानी बिजली कार्यालय में छापेमारी की। सीएम टीम के पहुंचने की सूचना से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। अधिकारीयों ने छापेमारी में उपभोक्ताओं की बकाया कंपलेट, नए कनेक्शन का स्टेटस, बकाया रिक्वरी के डॉक्यूमेंट की जांच की। इस दौरान विभाग के एसडीओ चेतन ने सीएम फ्लाईंग को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए।एसडीओ चेतन ने बताया कि पैंडिंग शिकायतों पर बिजली विभाग तेजी से कार्य कर रहा है।