Thursday, October 31, 2024
Homeखेल जगतICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट ,...

ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट , टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

ICC चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में होगा। लेकिन इससे पहले ही एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक तरफ जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं पता चला है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि अभी इस पर मोहर लगना बाकी है।

ऐसे में बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव करने को लेकर आईसीसी से बात करेगा।बीसीसीआई आईसीसी से ये मांग करेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई या श्रीलंका में कराए जाए।

बता दें कि साल 2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत आईसीसी इवेंट में हुई। पाकिस्तान ने पिछले साल एशिया कप की मेजबानी की थी, लेकिन भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की जिद्द के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलें। भारतीय टीम ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने उन्हें पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने की परमिशन नहीं दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular