Saturday, October 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकमहर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने एंटी-रैगिंग कमेटी का गठन किया, टोल फ्री हेल्पलाइन...

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने एंटी-रैगिंग कमेटी का गठन किया, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रावधानों के अनुसार एंटी-रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही एंटी रैगिंग हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर व ईमेल आईडी को भी जारी कर दिया गया है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एंटी-रैगिंग कमेटी का गठन किया है। प्रो. तनेजा ने बताया कि एंटी-रैगिंग कमेटी में डीन, एकेडमिक एफेयर्स, प्रॉक्टर, डीन, कालेज डेवलपमेंट एंड काउंसिल, डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर, चीफ वार्डन बॉयज, चीफ वार्डन गल्र्स, कंट्रोलर सिक्युरिटी, डायरेक्टर, पब्लिक रिलेशंज, प्रेजीडेंट मडूटा, प्रेजीडेंट एमडीयू एनटीईए, डायरेक्टर, वूमैन स्टडीज सेंटर, डीसी नॉमिनी, एसपी नॉमिनी, दो पेरेंट्स रिप्रेंजेटिव्स, एक एनजीओ रिप्रेंजेटिव, तथा दो लोकल मीडिया रिप्रेंजेटिव्स, चार स्टूडेंट रिप्रेंजेटिव्स शामिल हैं।
कुलसचिव प्रो. तनेजा ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एंटी-रैगिंग के साथ-साथ एंटी रैगिंग स्क्वॉड तथा मॉनिटरिंग सेल का भी गठन किया है।इसके अलावा कुलपति ने नोडल ऑफिसर्स व एंटी रैगिंग काउंसलर्स को भी मनोनीत किया है।
उन्होंने बताया कि एंटी रैगिंग हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर- 1800-180-5522 रहेगा तथा ईमेल आईडी- [email protected] रहेगी। एंटी रैगिंग कमेटी, स्कवॉड, मॉनिटरिंग सेल, नोडल ऑफिसर्स तथा काउंसलर्स सदस्यों से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए है, जिसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular