रोहतक पुलिस की टीम ने मोखरा निवासी अनिल की गोली मारकर की गई हत्या की वारदात को हल करते हुये वारदात में शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को अदालत पेश किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना शहर रोहतक निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि दिनांक 31 मई को पुलिस को सूचना मिली की आउटर गोहाना रोड जींद बाईपास के पास एक युवक को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसे पीजीआईएमएस ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। गोली लगने से युवक की मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान अनिल पुत्र राजेन्द्र निवासी मोखरा के रुप में हुई। मृतक युवक के भाई सुनील की शिकायत के आधार पर थाना शहर रोहतक में केस दर्जकर जांच शुरु की गई।
प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि 31 मई कोअनिल अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था। अनिल के भाई सुनील को सूचना मिली की उसके भाई अनिल को आउटर गोहाना रोड नजदीक जींद बाईपास के पास अज्ञात युवकों द्वारा गोली मार दी गई। अब पुलिस ने आरोपी वीरपाल पुत्र सुनील व अंकित पुत्र बलबीर निवासीगण सांघी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास का एक मामला दिल्ली मे दर्ज है।