रोहतक में एमडीयू प्रशासन द्वारा 5 गुना फीस वृद्धि के विरोध को लेकर लम्बे संघर्ष के बाद आखिरकार छात्रों का आंदोलन रंग लाया । MDU प्रशासन ने छात्रों द्वारा प्रदर्शन की चेतावनी देने के बाद यूजी की फीस वृद्धि करने के फैसले को वापिस ले लिया है।इसी के साथ एमडीयू प्रशासन ने नई फीस का स्ट्रक्चर जारी कर दिया है।
वहीं छात्र नेता दीपक धनखड़ ने सभी छात्रों को बधाईयां दी।इसी के साथ उन्होंने कहा कि 4 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20 के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा। संयुक्त छात्र संघर्ष समिति की बठक में जो अंतिम निर्णय होगा उस पर आगे बढ़ेंगे कल का प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।
देखिये लिस्ट –
4_06-22-2024_18-59-10_Min fee str comm