हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि संत कबीरदास जी के 626वें प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करते हुए कई घोषणााएं की, जिनमें मुख्यतः गोहाना में संत कबीर के नाम से चौक का निर्माण, गोहाना धानक शिक्षा सभा को लाइब्रेरी व लंगर हाल का निर्माण के लिए 31 लाख रुपये की राशि, भूमि उपलब्ध होने पर रोहतक-जींद रोड पर बाईपास का निर्माण और सरकारी नौकरियों में बैकलाग को जल्द से जल्द पूरा किया करना शामिल है। इसके अलावा प्रथम व द्वितीय श्रेणी की पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने के लिए न्यायालय में सरकार द्वारा पूरजोर पैरवी करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री सोनीपत के गोहाना में आयोजित राज्यस्तरीय संत कबीरदास जयंती समारोह में जनसमूह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने संत कबीर दास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कबीर जी के दोहों के एक-एक शब्द है प्रेरणादायक
उन्होंने कहा कि संत कबीर जी का पूरा जीवन समाज में फैले अंधविश्वास, जात-पात व रूढ़ीवादी परंपराओं को समाप्त करने के लिए समर्पित रहा, ताकि समस्त समाज का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि कबीर जी के दोहों के एक-एक शब्द प्रेरणादायक है और हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उनकी शिक्षाओं में संस्कृति और संस्कार भी है।
45 लाख बीपीएल परिवारों को दिया जा रहा है मुफ्त राशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब व्यक्ति भूखा पेट न सोए इसके लिए सरकार ने 45 लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त राशन दिया है। 12 लाख बीपीएल परिवारों की माताओं व बहनों को एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाए हैं। एक लाख से कम आय वाले 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में हर वर्ष 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा अंत्योत्य परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) लागू की है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की गरीब व्यक्ति को मुफ्त इलाज करवाने के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करके हुए चिरायु योजना लागू की गई है, जिसके तहत गरीब व्यक्तियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान धानक समाज शिक्षा सभा गोहाना और धान समाज हरियाणा तथा सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अमरजीत सिंह ने समाज की ओर से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा।
किसी भी गरीब के साथ नहीं होने दूंगा अन्याय- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब से अन्याय नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी सचेत किया है कि वे अपने व्यवहार में बदलाव लाएं। किसी भी प्रकार की शिकायत सहन नहीं की जाएगी।
इस मौके पर मंत्री बिसम्भर सिंह, राज्य सभा सांसद रामचंद्र जागड़ा और राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने भी संबोधित किया। समारोह में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक व पद्म श्री से सम्मानित अनवर खान ने कबीर भजन की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।