Haryana weather Update : हरियाणा में लोगों को अभी पांच दिन गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ेगा। वहीं मौसम विभाग (आईएमडी) ने मानसून को लेकर भी राहत भरी खबर दी है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 22 जून से 26 जून तक मौसम खुश्क लेकिन परिवर्तनशील रहने की संभावना बनी हुई है। दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है। इस दौरान दिन के समय पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है। वहीं दिन में कभी-कभार हल्के बादल भी आने की संभावना है। इसी वजह से जिले के मौसम में उमस बनी रहने की भी संभावना है। जिसकी वजह से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम ही है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाओं के प्रभाव से 26 जून रात्रि से मौसम में बदलाव संभावित है। जिसकी वजह से 27 जून से राज्य में प्री-मानसून बारिश की शुरूआत होने की भी संभावना है। प्री-मानसून की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
वहीं मौसम विशेषज्ञ डॉ चन्द्र मोहन ने बताया हरियाणा एनसीआर दिल्ली में प्री मानसून नहीं 28 जून को धमाकेदार मानसून एंट्री होनी है। 27 रात्रि को एनसीआर पूर्वी हिस्सों में शुरू हो जाएगी। साथ ही साथ 25-26 को हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में प्री मानसून गतिविधियां देखने को मिलेगी। जबकि सम्पूर्ण इलाके में इस दौरान तापमान में उछाल देखने को मिलेगा।