रेवाड़ी जिले में ठगी करने का नया तरीका सामने आया है। साइबर ठग ने धारूहेड़ा की बजरंग नगर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) से आवाज बदलकर हजारों रुपये का चूना लगा दिया। वास्तविक परिचित को फोन करने पर ठगी का पता चला। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।
पुलिस शिकायत में महेश कुमार सैनी ने बताया कि 19 जून को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले की आवाज उसके एक परिचित से मिल रही थी। उसने फोन पर बताया कि उसका बच्चा बीमार है। वह अस्पताल में एडमिट है। उसका फोन खराब होने के कारण किसी अन्य के फोन से उसने फोन किया है। उसे 35 हजार रुपये की जरूर है। उसने एक नंबर देकर बताया कि यह डॉक्टर का नंबर है। इस नंबर पर वह पैसे ट्रांसफर कर दे। उसने एक बार 10 हजार रुपये और दूसरी आर 25 हजार रुपये उसके बताए नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसने फिर से फोन करते हुए कहा कि उसे एक लाख रुपये की जरूर है। उसने दो बार उसके पास पैसे भेजने के मैसेज करते हुए बताया कि उसने 35 और 30 हजार रुपये उसके नंबर पर डाल दिए हैं। अब एक लाख रुपये डॉक्टर के नंबर पर ट्रांसफर करने हैं। बातों में आकर उसने 82 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
महेश सैनी ने बताया कि संदेह होने के कारण उसने अपने परिचित को फोन किया। परिचित ने उसे फोन करने की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद महेश ने अपना खाता चेक किया तो उसके खाते में कोई पेमेंट नहीं आई थी। इससे उसे साइबर ठगी का पता चला। धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उन खातों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिनमें उसकी रकम ट्रांसफर की गई है।